चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) शुक्रवार को नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में माध्यमिक परीक्षा 2024 में 10 उत्कृष्ट छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवाड़, चांडिल सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय के सचिव डॉक्टर शिशिर कुमार चटर्जी उपस्थित थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मोमेंटो, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर इंद्रजीत गोराई द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पूर्णचंद्र गोराई मेमोरियल छात्रवृत्ति के तहत नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य कुणाल कुमार, उप प्राचार्य सुब्रतो चटर्जी, सौरव बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इन्होंने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।पूजा गोराई, प्रताप महतो, सतीश दास, संतोषी माहतो, रामेश्वर महतो, हर्षित कुमार, गायत्री महतो ,संतोषी पोद्दार, अनामिका गौंराई, योगेश्वर महतो, हिमांशु दास, सुदीप राय तथा शिवराम पोद्दार शामिल है।