सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज एक स्थित हाईको इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ASIA के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह की है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह से ही ईडी की टीम संजय सिंह के कदमा के विजया हेरिटेज स्थित आवास, फैक्ट्री सहित अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है. करीब एक दर्जन से भी ज्यादा अधिकारी इस टीम में शामिल है. ईडी की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक सर्वे जारी है.