झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच स्थापना दिवस -प्रथम दिवस जनसेवा से संबंधित कार्यक्रम
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा 9 दिवसीय 9 कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 जुलाई दिन सोमवार को चेशायर होम, सुंदरनगर में सायं 3.30 बजे 80 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।यह कार्यक्रम प्रथम प्रांतीय अध्यक्ष युवा गोविंद मेवाड़ जी के सम्मान में राजनैतिक चेतना के संयोजक युवा अनूप शर्मा की की पुत्री तनिष्का शर्मा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रायोजित था। मौके में शाखा सचिव युवा विकास शर्मा, अमृतधारा संयोजक युवा हेमंत अग्रवाल,मुखपत्र संयोजक युवा आशुतोष काबरा, व्यक्ति विकास एवं खेल कूद संयोजक युवा सहर्ष गोयल,राजनैतिक चेतना संयोजक युवा अनूप शर्मा,संगठन विस्तार संयोजक युवा हेमंत हर्ष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।