![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2024/07/1000280273-1024x540.jpg)
हाथी ने उस वक्त कुचलकर मौत के घाट उतार दिया जब महिला खुले में शौच के लिए जा रही थी. हालांकि आनन- फानन में परिजन महिला को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना बुधवार तड़के 5:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है की वृद्ध हीरामणि हर दिन की तरह बुधवार को भी खुले में शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान उसका हाथियों से सामना हो गया. जहां हाथियों ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह से कुचल दिया. परिजन पहले बुजुर्ग महिला को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, मगर चिकित्सकों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि इलाके में आए दिन जंगली हाथी उत्पाद मचा रहे हैं जिससे इलाके के लोग दहशत के साए में जी रहे हैं.