
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत जंबो अखाड़ा के समीप कमलेश साहू अपने साथी के साथ किसी बात पर विवाद कर रहा था. तभी जंबो अखाड़ा में मौजूद लोगों ने कमलेश के हरकत का विरोध किया. उसके बाद कमलेश और उग्र हो गया और जंबो अखाड़ा पहुंच गया. जहां उसने अखाड़े में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर दी. जिससे आक्रोशित अखाड़ा समिति के सदस्यों ने कमलेश साहू की पिटाई कर दी. जिसमें कमलेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर कमलेश साहू के साथी से त्रस्त अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बंटी सिंह और भजमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में अखाड़ा समिति के सदस्यों ने सीताराम डेरा थाने पहुंचकर कमलेश साहू के गुंडागर्दी पर नकेल कसने की मांग की है. बता दे कि मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास के कार्यकाल में भी कमलेश साहू ने जंबो अखाड़ा में घुसकर मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि कमलेश साहू और जंबो अखाड़ा समिति के सदस्यों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. फिलहाल कमलेश साहू टीएमएस में इलाजरत है और जंबो अखाड़ा समिति के सदस्य सीताराम डेरा थाने में जमे हुए हैं.