
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के 11 अस्थायी कर्मचारियों द्वारा पिछले 25 जून से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है। चांडिल स्थित परियोजना के अंचल सह प्रमंडल कार्यालय के बाहर 11 अस्थायी कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारियों ने बताया कि वह पिछले 10 – 12 वर्षों से परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं गेस्ट हाऊस पर कार्यरत थे, लेकिन विभाग ने अचानक उन्हें काम से हटा दिया है। सभी कर्मियों ने 25 जून से आमरण अनशन शुरू किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अनशन स्थल पर पहुंचकर विषय की जानकारी ली और उन्होंने आंदोलन को समर्थन किया। उन्होंने कहा कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।