
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने आज सुबह 11 बजे उड़ीसा के राज्यपाल रघुबर दस से उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर मिले और आशीर्वाद प्राप्त किये,
औपचारिक मुलाक़ात के बाद सहिस ने बताया की रघुबर दस के नेतृत्व मे मुझे सहयोगी के रूप मे मंत्री बन कर कार्य करने और जनसेवा करने का अवसर मिला साथ ही इनका हर विषयो पर मुझे सदैव ही इनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहा हैँ दल अलग होते हुए भी हमलोगो का दिल एक ही रहा हैँ हमेशा मै इन्हे अपने बड़े Vlog कें रूप मे देखा और इन्होने भी छोटे भाई के तरह मुझे सहयोग और मदद करते आये हैँ इन्ही क्रम मे आज सुचना मिली की इनका जमशेदपुर आगमन हुआ है तों मिलने आ गए ।
भविष्य मे इनके उज्ज्वल और कार्यकुशलता की कामना करते है ताकि इनका मांगदर्शन मिलता रहे ।
मिलने वालो मे सचिन प्रसाद, शेखर सहिस एवम अन्य रहे