
इधर सपन भट्टाचार्य जी ने कहा घर में काम हो रहा है गिट्टी बालू और सीमेंट के लिए पैसे रखे हुए थे और आज ही मुझे असम के कौड़ी कामाख्या जाना है उसके लिए अलग से 50 से 60 हजार रुपया रखे थे । जो कर लेकर चलते बने ।आपको बता दे कल ही जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की थी और बैठक में सख्त निर्देश दिया था। जिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटना या गाड़ी चोरी होती है। तो ओस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई होगी अब देखिए कल की बैठक के बाद ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अब यह देखना है पुलिस इस चोरी की घटना का उद्वेदन करती है।