
जमशेदपुर
इनके द्वारा इसको लेकर एक मांग पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा गया है साथ ही दोबारा सही तरीके से सर्वेक्षण की मांग की है, समाज के लोगों के अनुसार जिले मे कुड़मी समाज बहुसंख्यक है बावजूद इसके क्षेत्रीय भाषा सर्वेक्षण के रिपोर्ट मे कुड़मी समाज की मातृ भाषा कुड़माली को शून्य दर्शाया गया है जो बिलकुल ही निराधार है, इससे स्पस्ट होता है की यह सर्वेक्षण पूर्णतः गलत है, साथ ही कहा की कई अन्य जो क्षेत्रीय भाषा है उन्हें भी रिपोर्ट मे काफ़ी कम दर्शाया गया है, जिस कारण दोबारा सर्वेक्षण करना अति आवश्यक है.