
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश टुडू का 12 वर्षीय पुत्र अपने घर के बगान में खेल रहा था। इसी बीच हल्की बारिश के बीच वज्रपात होने से वह उसके चपेट में आ गया।जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़ा।यह देख उसकी मां और बहन ने उसे उठाकर घर लगे और आस पास के लोगो के साथ पिता आकाश टुडू को खबर दी। जिसके बाद समाज सेवी विमल बैठा के सहयोग से लेकर एमजीएम लेकर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।