
जमशेदपुर
दीपक प्रकाश का विपक्ष पर तीखा प्रहार
वें शुक्रवार कों जमशेदपुर पहुंचे जहाँ वें मीडिया से मुख़ातिब हुए. उन्होने कहा की झारखण्ड राज्य मे भय, भूक और केवल भ्रस्टाचार व्याप्त है, झारखण्ड राज्य मे झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार विगत साढ़े चार वर्षो से चल रही है और इसी सरकार मे सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनायें हुई है और झारखण्ड का आकड़ा देश भर मे सबसे ज्यादा है और इसका शिकार सर्वाधिक आदिवासी समाज की महिलाएं हुई है, साथ ही देश भर मे सबसे ज्यादा हत्या भी झारखण्ड राज्य मे विगत साढ़े चार वर्षो मे हुई है, इनके सरकार के मुख्यमंत्री खुद भ्रस्टाचार के मामले मे जेल मे बंद है और इनके मंत्री आलम गिर आलम जो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी है वों भी भ्रस्टाचार मे लिप्त है और इन दिनों वों भी जेल मे है, उन्होंने कहा की एक तरफ मोदी सरकार ने देश भर मे विकास और जनहित के कार्यों कों संपन्न किया है वहीँ झारखण्ड की सरकार ने केवल मेवा खाने का काम किया है, जनता इस बात कों समझ चुकी है और इसी कारण वो एक बार फिर से मोदी सरकार की झोली मे राज्य के 14 सीटों कों डालने का कार्य करेगी.