घाटसिला में मोदी जी के होने वाले जनससभा स्थल का भाजपा नेता नीरज सिंह ने किया निरक्षण

Spread the love

जमशेदपुर: पुर्वी सिंहभूम जिले के ताम्र नगरी कहे जाने वाले घाटशिला में 19 मई को होने वाले विशाल जनसभा को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे। पुर्वी सिंहभूम जिले में 25 मई को चुनाव होना है, ऐसे में पूरे देश भर में चुनाव प्रचार कर रहे माननीय मोदी जी की प्रचार रथ 19 मई को घाटशिला आने वाली है, जिसको ले कर पूरे जिले के भाजपा महकमे में और कार्यकर्ता गण एवं आम लोगों में उत्साह ओर जोश का माहौल है।इससे पहले 2019 मे प्रधान मंत्री मोदी जी जमशेदपुर के बिस्टुपुर के रिगाल मैदान (गोपाल मैदान) में सभा को संबोधित कर चुके है। इस बार भी पूरे राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 को ले कर दमखम से चुनाव प्रचार कर रहे है, आगामी 25 मई को होने वाली चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्टार प्रचारक के रूप में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी पूर्वी सिंहभूम में भाजपा प्रत्यासी श्री विद्युत वरण महतो जी के लिए प्रचार करेंगे। 2 बार से विजयी रहे सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी घर घर लोगो के बीच जा कर प्रचार कर रहें है, ऐसे में देखना यह भी होगा कि सिंहभूम में मोदी जी का जादू कितना चल पाता है। विगत कुछ दिनों से ही प्रशासन और स्थानीय नेताओं के सदस्य सभा स्थल का निरक्षण कर रहें हैं। इसी बीच आज मोउभण्डार के एचसीएल मैदान एवम कार्यस्थल का निरक्षण इस कार्यक्रम के प्रभारी और पुर्वी सिंहभूम प्रभारी सह प्रदेश उपाअध्यक्ष श्री बड़कुंवर गागराई जी, कार्यक्रम के सह प्रभारी और भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी, झारखंड प्रदेश के महामंत्री मनोज सिंह जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साहू जी एवं स्थानीय कार्यकर्तागण के साथ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *