रिपोर्ट:जितेन सार बुंडू
बुंडू नगर क्षेत्र में आज खूँटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने धुर्वा मोड़ से सुभाष चौक, काली मंदिर चौक होते हुए पूरे बुंडू नगर का भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील की.
पैदल यात्रा में सैकड़ो भाजपा तथा आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर बिरसा विकास समिति के द्वारा राजा पीटर ने उनका जोर शोर से स्वागत किया तथा बुंडू नगर में उनके साथ नगर का भ्रमण करते हुए लोगों से वोट मांग कर अर्जुन मुंडा को वोट देकर जिताने के लिए लोगों से निवेदन किया.
पैदल यात्रा के दौरान लोग उनका फूल माला पहना कर स्वागत कर रहे थे. सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए लोगों को नमन किया. तत्पश्चात काली मंदिर चौक पर मां काली का आशीर्वाद लिया.
इस बीच नगर वासियों ने उनको कमल फूल देकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोगों का अभिनंदन देखकर बेहद प्रसन्नता महसूस हो रही है अब लोगों का विश्वास देखकर जीत का आभास चुनाव के पूरी कर रही है.