जमशेदपुर के धतकीडीह के जमीन कब्ज़ा मामले ने नया मोड़ ले लिया है जहाँ दूसरे पक्ष ने भी जमीन पर अपना दावा करते हुए पहले पक्ष पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है

Spread the love

जमशेदपुर
जमीन पर अपना दावा बताते हुए शनावर रहमान ने बताया की उन्होंने दुर्गा प्रसाद शर्मा एवं उनके परिवार से वर्ष 1995 मे यह ज़मीन ख़रीदा था, और उस वक्त से लेकर आज तक वहाँ पुराना मकान था जो काफ़ी जर्ज़र हो चूका था और कुछ ही दिनों पहले उन्होने वहाँ नया निर्माण शुरू किया है, उन्होने कहा की न्यायलय मे मामला लंबित ज़रूर था लेकिन दस्तावेजों के आधार पर जमीन का हक़ उन्हें दिया गया और जमीन मे फिलहाल किसी तरह का मामला नहीं है और इसी कारण वहाँ निर्माण कार्य उनके द्वारा करवाया जा रहा है, उन्होने कहा की दुर्गा प्रसाद शर्मा झारखण्ड के सत्ता धारी पार्टी के एक नेता के संरक्षण मे विवाद कर रहे हैं, और उनपर लगाया गया सभी इलज़ाम झूठे हैं उल्टा उनके परिवार कों धमकियाँ मिलती है. उन्होने कहा की प्रशाशन अगर चाहे तो पुरे मामले का दोबारा जाँच कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *