मेला के तीसरे दिन कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. मौके पर पहुंचे विधायक सरयू राय ने बताया कि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके इस लिए इस मेले का आयोजन किया गया है. बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे है. इसका उद्देश्य बाल मन का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास करना है.
बता दें कि गुरुवार शाम को ही माइम शो का आयोजन होगा. इसमें कमल नश्कर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. शो बिलकुल फ्री है. इससे पहले सुबह 11 बजे से एडवेंचर शो, कुश्ती और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.