
मंगलवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के कांदरबेड़ा रामसाई टूडू फुटबॉल मैदान में दलमा टाईगर के फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच चांडिल के पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने फुटबॉल किट वितरण किया। इस फुटबॉल किट में खिलाड़ियों के लिए जर्सी, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शूज आदि खेल सामग्री सामिल है। इस दौरान आज से शुरू होने वाले जेएसए सुपर डिवीजन लीग के लिए खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दिया एवं खेल में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। इस मौके पर मुखिया बिदु मुर्मू, इन्द्र टुडू, रविन्द्र नाथ सिंह, तरुण हेंम्ब्रम आदि उपस्थित थे।