*माझी परगना ने पारसनाथ मामले में सरकार की कार्रवाई पर कड़ी निंदा कर विरोध जताया।*
*माझी परगना ने किया 10 जनवरी को हजारीबाग जिले के पीरटंड प्रखंड (मधुबन फुटबॉल मैदान) में आयोजित आक्रोश जनसभा में उपस्थिति का आह्वान।*
माझी परगना महाल बखुल (कुचुंग दिशोम) की एक आपातकालीन बैठक राजनगर के आर.सी.एम स्कूल परिसर में की गई। जिसमें मरंगबुरू पारसनाथ पर आदिवासी संथाल समुदाय के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए जैन समुदाय के पक्ष में फैसला का पुरजोर विरोध किया और इसकी कड़ी निंदा की गई।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*