चांडिल। सोमवार को चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर से कुख्यात अपराधी चौड़ा राजू उर्फ अब्दुल्ला अंसारी को पुलिस के द्वारा गठित विशेष टीम ने धर दबोचा है। अपराधी चौड़ा राजू सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव के रहने वाले है। एसडीपीओ ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ कई अपराधिक इतिहास है जिसमें चोरी, लुट, डकैती, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे कांड सामिल है। इस अपराधी के खिलाफ पं बंगाल के बाघमुंडी थाना से लेकर कइ मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने कहा कपाली के गौसनगर में पिस्तौल का भय दिखाकर जान से मारने कि धमकी देकर जमीन घेरने के एवज में रंगदारी की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता अबुल केश के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई। इस संबंध में चांडिल थाना में काण्ड संख्या 43/2022 दर्ज कि गई थी। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने कि अनुसंशा की जाएगी। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि है। इससे अपराधकर्मी का मनोबल गिरेगा।