झारखंड युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें जिला एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना तय की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा ने बताया कि झारखंड युवा कांग्रेस द्वारा हर महीने अलग- अलग जिलों में समीक्षा बैठक की जाती है, जिसमें देश के वर्तमान हालात पर चर्चा की जाती है. साथ ही वैसे युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाता है जो देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नफरत की राजनीति से त्रस्त आ चुके हैं. इस बैठक की खूबसूरती यह होती है, कि इसमें तमाम छोटे- बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से रखते हैं, जिनके निदान को लेकर कार्ययोजना तय की जाती है.
दीनबंधु शर्मा राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस