हिन्दू शास्त्रों के अनुसार माँ जगतधात्री के इस रूप मे माता के सभी रूपों का वास है और इसी कारण एक ही दिवस सप्तमी, अष्टमी और नवमी का पूजन किया जाता है, वैसे जमशेदपुर के प्रसिद्ध क़दमा स्तिथ चंडी बाबा मंदिर मे माँ जगतधात्री की पूजा की गई, हर वर्ष यहाँ भव्य तरीके से माता की पूजा अर्चना की जाती है, पांच पुरोहितों के द्वारा इस पूजा को संपन्न करवाया जाता है, वैसे राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सप्तमी के पूजन मे शामिल होकर यहाँ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया, पूजा संचालन एवं मंदिर के मुख्य पुरोहित देबू मुख़र्जी ने कहा की वर्षो से मंदिर मे पुरे विधि विधान से माँ जगतधात्री का पूजन किया जाता है, माता के इस रूप मे सभी रूपों का समावेश है और इस पूजा को सच्चे मन से करने से सभी की मनोकामनायें पूर्ण होती है,