तमाड़ विधायक विकास मुंडा द्वारा बुंडू अनुमंडल अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने और उपायुक्त को पत्राचार के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर स्थिति से आवगत कराने के बाद उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक कमीटी गठन कर आज अस्पताल भवन और अन्य संसाधनों का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान रांची एसीएमओ शशी खलखो भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरबी सिंह भी मौजुद रहे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में संसाधन के साथ साथ कर्मीयों की वस्तुस्थिति की जानकारी लिया वहीं भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने जर्जर हो चुके भवन की हर बिंदु पर जांच के बाद पाया कि भवन खंडहर हो चुका है इसको पुरी तरह से तोड़ कर नये भवन बनवाने की रिपोर्ट सौंपेंगे।
इस अस्पताल में बुंडू शहर के अलावे तमाड़, सोनाहातु और राहे प्रखंड के लोगों के लिये लाईफ लाईन माना जाता है लेकिन जबसे यह जर्जर हुआ है विभागीय उदासीनता के कारण इस अस्पताल में लोग आने से भी डरते हैं। क्योंकि अस्पताल परिसर में न डाॅक्टर रहते हैं और न कर्मीयों का आवास है। रात में तो अस्पताल भूत बंगला बन जाता है।
इस अस्पताल के बन जाने से पुरे पंचपरगना क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा लोगों को सुविधा मिलने लगेगी।
निरिक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि विधायक विकास मुंडा के लगातार प्रयास का परिणाम है कि उपायुक्त ने कमीटी गठन कर सर्वे का काम शुरू कर दिया इसका रिपोर्ट जमा होते ही बहुत जल्द भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा और बुंडू के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगा,