जिसमे टाटा स्टील के एम.डी टी.वी नरेन्द्रन के अलावे तमाम वरिया पदाधिकारी शामिल हुए, बता दें की स्वर्गीय जे.जे. ईरानी को स्टील मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है, 86 वर्ष की आयु मे उनका निधन हुआ, देश ही नहीं विदेशों मे भी स्टील इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने मे उन्होने अहम् योगदान दिया था, उन्हें पद्मश्री से भी नवाज़ा गया था, टाटा घराने को उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवा दी थी, उनके श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद तमाम टाटा स्टील के अधिकारीयों और कोरपोरेट जगत के लोगों के अलावे कई समाजसेवी भी शामिल होकर नम आखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, मौके पर मौजूद टाटा स्टील के एम.डी टी.वी.नरेन्द्रन ने कहा की स्वर्गीय ईरानी के टाटा स्टील के प्रति अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, आज टाटा स्टील जिस मुकाम पर है उसके पीछे उनका अहम् योगदान रहा है, उनके दूरदर्शी सोच ने स्टील उदयोग को न केवल भारत मे बल्कि विश्व मे आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उनके चले जाने से पूरा टाटा घराना मर्माहत है, उनकी कमी को पूरा करना शायद ही संभव हो पाए,