शुक्रवार तड़के कुचाई- टोकलो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के बारूदा जंगल में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ में पुलिस की गोली से ढेर नक्सलियों में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है. मारे गए मृतक पुरूष नक्सली की पहचान खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के कांतराडीह निवासी काली मुंडा एवं बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के जमुवाबेड़ा निवासी निर्मल की पत्नी सह मृतक नक्सली रिला के रूप में पहचान हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से एक एसएलआर व डेटोनेटर बरामद किया है.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे इससे. पूर्व पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. एसपी आनंद प्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त स्थल पर एक ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से कुचाई- टोकलो के सीमावर्ती क्षेत्र के बारूदा- सोरूबेड़ा, झाझरा गांव के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा दस्ते के होने की सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा बटालियन 209 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था. शुक्रवार सुबह 6: 55 बजे से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा था. पुलिस को अपने ओर आता देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो के जबावी फायरिंग में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. उधर पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ता पीछे हट गए. बता दें कि एसपी आनंद प्रकाश के कार्यकाल की यह एक और बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक, एक करोड़ के इनामी नक्सली थिंक टैंक कहे जाने वाले प्रशांत बोस उर्फ बूढ़ा, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित आधा दर्जन नक्सली सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं.