राजनगर थाना क्षेत्र के केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत केन्दमुंडी गांव में गुरुवार की रात एक 28 वर्षीय युवक मुचीराम भगत का लहूलुहान शव उसके घर के समीप लंबे समय से बंद पड़े कमरे के अंदर बरामद हुआ। जिसकी सूचना राजनगर पुलिस को रात के करीब 9:30 बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। और जांच में जुट गई है। वहीं शुक्रवार की सुबह युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।वहीं राजनगर थाना पहुंचे मृतक के बड़े भाई घासीराम भकत ने बताया घर मे केवल मैं और मेरा छोटा भाई मुचीराम रहते थे।प्रतिदिन की भांति छोटा भाई घर में था। और मैं मजदूरी करने जमशेदपुर गया था ।शाम को जब लौटा तो छोटा भाई को घर में ना पाकर खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर के समीप लंबे समय से बंद पड़े मकान में मेरे छोटे भाई मुचीराम भकत का लहूलुहान शव देखा।तो पैरों तले जमीन खिसक गई।और इसकी जानकारी राजनगर पुलिस को दी ।वहीं गुरुवार रात से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इसी दौरान मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।