बता दें की पटमदा के काँकिडीह गावं मे सूअरों के मौत की खबर विभाग को मिली थी, जिसके बाद एक विशेष जाँच टीम का गठन कर उन्हें मौके पर भेजा गया, वैसे टीम ने उक्त स्थल के जाँच के अलावे अलग से जाँच शिविर का भी आयोजन किया जिसमे आस पास के तमाम गावों के पशुओं की जाँच की गई, जाँच टीम मे शामिल पशु चिकित्सक के अनुसार तमाम जाँच मे फिलहाल किसी अन्य सूअर मे कोई बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए है , कुछ ब्लड सैम्पल लिए गए हैँ जिन्हे आगे जाँच के लिए भेजा जायेगा, वहीँ ग्रामीणों के बिच पशुओं के देख रेख, खान पान एवं मृत्यु होने पर उनके शव को सही तरीके डिस्पोज करने की जानकारी भी सभी ग्रामीणों को दी गई.