जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र निवासी मयंक दास बीते 4 महीनों से लापता है. इसको लेकर मयंक दास की पत्नी बेबी दास दर-दर की ठोकरें खा रही है. गोविंदपुर थाने में पति के गायब होने की लिखित सूचना भी दर्ज करा चुकी है, बावजूद इसके मयंक का कोई अता- पता नहीं चल सका है. बता दें कि मयंक गोविंदपुर में अपने ससुराल में रहता था. यही किसी फर्नीचर की दुकान में काम करता था. मयंक का पैतृक घर गालूडीह में है. घटना के दिन अपनी पत्नी से गालूडीह जाने की बात कह कर निकला, दोबारा लौटकर अब तक नहीं आया है. इसको लेकर गुरुवार को बेबी दास जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति को ढूंढ निकालने की फरियाद लगाई. बेबी दास के साथ पहुंचे भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बेबी दास पति के गायब होने से बीमार रहती है. उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी हैं. पति के नहीं मिलने से उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है. वही बेबी दास ने बताया कि उसका पति का अपने पिता और बहनोई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.