चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समीप झारखंड दीशोम सरना समिति ने ईचागढ़ के गोरांगकोचा में पौधा रोपण कर पारंपरिक हथियार से लैस होकर बाइक रैली निकाली जो चौका होते हुए पूरे चांडिल का भ्रमण किया।इस दौरान चौक चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनको नमन किया। इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां आदिवासी कलाकारों ने सांकृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर विधायक सविता महतो, एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय सिंह, चारुचंद्र किस्कू, सुखराम हेंब्रम, पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक, बुद्धेश्वर मार्डी, श्यामल मार्डी, दिलीप किस्कू, सुदामा हेंमब्रम, सुधीर किस्कू, बैदनाथ टूडू सहित कई लोग उपस्थित थे।