चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) कपाली नगर परिषद कार्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उद्घाटन ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो ने किया। सीएससी उद्घाटन के मौके पर कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो ने कहा नगर परिषद कार्यालय में सीएससी चालू करवाने हेतु पिछले दो वर्षों से लगे हुए थे। दो वर्ष के कड़ी मेहनत के बाद नगर परिषद कार्यालय में यह सीएससी सेंटर खुला है। कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा पूरे झारखंड में यह पहला सीएससी सेंटर है जो कपाली नगर परिषद कार्यालय में खुला है। यह सेंटर खुल जाने से यहां के स्थानीय लोगों को जाति, आय, आवासीय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आधार कार्ड बनवाने एवं सुधारने हेतू कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। यहां से लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर सीएससी झारखंड स्टेट हेड शंभू कुमार, ललित महतो, मोहम्मद मोहसिन, तसलिमा मलिक सहित कई लोग उपस्थित थे।
