जमशेदपुर: मानगो के चेपापुल स्थित गुलाब बाग फेस 2 में तहरीक पैग़ाम ऐ इस्लाम द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस वार्ता कर कहा गया की तहरीक पैग़ाम ऐ इस्लाम इस घटना की घोर निंदा करती है और इस बात का एलान करती है कि कानून को हाथ में ले कर जिन नौजवानों ने भी इस काम को अंजाम दिया है, उस का इस्लामी कानून और इस्लाम धर्म से कोई वास्ता नहीं है, हम राजस्थान की हुकूमत से इन नौजवानों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग करते हैं।
साथ ही हम यह भी मांग करते हैं कि देश में अमन और इंसाफ स्थापित करने के लिए, देश की अखंडता और भाईचारे बचाये रखने के लिए केंद्र की हुकुमत अपनी पॉलिसियों पर गौर करे, सियासत के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर रोक लगाए और जुर्म करने वालों को ज़ात, धर्म, पार्टी और नस्ल को बिना देखे सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। और अगर ऐसा ना हुआ तो हमारा यह प्यारा देश तबाही, बर्बादी और इसी प्रकार नफरत के माहौल की तरफ जाएगा और इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी केंद्र में बैठे हुकुमत की होगी।