जमशेदपुर में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उत्पात विभाग ने कार्रवाई किया, जिसमे 2 महुआ शराब चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया गया और 9 हजार किलोग्राम जावा और 140 लीटर महुवा शराब जब्त किया गया।
सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत दुखुडीह एवं नूतनडीह नाला किनारे छापामारी कर 2 महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। शराब चुलाई हेतु भट्टियों में रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया एवं सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
