रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
भाकपा माओवादियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है। शहीद सप्ताह को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों समेत एनएच -33 रांची टाटा मार्ग पर भी रांची बुंडू पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बुंडू, तमाड़, तैमारा घाटी, दशम फॉल इलाका तमाड़ का जंगल आच्छादित एरिया समेत सभी संवेदनशील इलाकों में बुंडू अनुमंडलीय पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है। जगह जगह पुलिस पेट्रोलिंग चलाकर नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रात्रि गश्ती से नक्सलियों के शहीद सप्ताह पर पानी फिर रहा है। अब तक किसी भी संवेदनशील और सुदूरवर्ती इलाकों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आयी है। विगत 2-3 वर्षों से लगातार नक्सली गतिविधियों और नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद अब भाकपा माओवादी संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है। झारखण्ड पुलिस द्वारा इनामी नक्सलियों पर नकेल कसने के बाद अब इलाके में नक्सली गतिविधियों में कमी आयी है।