जमशेदपुर में संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल खास महल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगा दिवस मनाया गया

Spread the love

जमशेदपुर में संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल खास महल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगा दिवस मनाया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधक मिस्टर सुशील सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, स्वागत भाषण शिकक्ष विश्वास त्रिपाठी के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि योग जीवन को आरोग्य बनाता है, योग जीवन को सुखमय बनाता है, योग शरीर,मन और आत्मा को संतुलित करता है, इस कार्यक्रम में जाॅर्ज के रूप में स्कूल एडमिन कैसी भारती, दीपक महतो, विप्लव बेरा रहे, मुख्य रूप से योग मंत्र, योगासन मंत्र एवं मेडिटेशन, बच्चों का डांस, गोमुखासन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।अंत में प्रबंधक मिस्टर सुशील सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया धन्यवाद ज्ञापन वॉइस कोऑर्डिनेटर मिस शगुफ्ता गजल के द्वारा दिया ,इस कार्यक्रम में स्कूल कोऑर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड मिस चुनकी कुमारी, मिस सतप्रीत कौर, सिमरन सिंह सत्री समद शिक्षक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *