आज दिनांक 21 जून 2022 दिन मंगलवार को आजसू जिला पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेत्र्तव में रांची स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास पर मिल उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाये दिये साथ ही उन्हें शहर आगमन का निमंत्रण भी दिया गया, बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ था फिर भी सुदेश महतो ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए संगठन हित मे कार्य करने और पार्टी द्वारा तय नीति सिधान्तो पर निरन्तर आगे बढ़ने की सलाह दिए ।
जिला परिषद सदस्या डॉक्टर कविता परिवार मिली सुदेश कुमार महतो से दी जन्मदिन की बधाई
बधाई देने वालो में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह ,रविशंकर मौर्या,कमलेश दुबे,अप्पू तिवारी, सोमू भौमिक, प्रकाश विश्वकर्मा, मंजू राज, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह,दीपू तिवारी, समेत अन्य मौजूद रहे ।
![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220621-WA0010-467x1024.jpg)