चांडिल: अग्नीपथ के विरोध में भारत बंद का चांडिल में असर नही

Spread the love

सरकार के द्वारा सेना में बहाली के लिए लागू किए गए अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे असर नही पड़ा। एनएच 32 एवं एनएच 33 जैसे कि आसनवनी, कालीमंदिर ,कपाली, कान्दरबेडा, चिल्गु ,चाण्डिल बाजार,चौका,पर अन्य दिनों की तरह ही छोटी बड़ी वाहन सड़क पर चल रहे थे।लगभग सभी दुकानें,होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप खुली रही। सड़कों पर सुबह से ही छोटी बड़ी वाहन चलती रही। चांडिल में चौक चौराहों के साथ साथ रेलवे स्टेशन मे पुलिस बल तैनात रही। स्कूल,कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएं बंद रही।बुलाए गए बंद को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सशस्त्र बलों के साथ मौजूद रहे। सड़कों पर पुलिस बल गस्त करती रही। चांडिल गोलचक्कर में थाना प्रभारी अजीत कुमार सशस्त्र बलों के साथ तैनात थे।चांडिल और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति सामान्य थी दोपहर तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी।

सरायकेला से कल्याण पात्रों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *