सरायकेला: कपाली थाना क्षेत्र चोरों ने घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, दो लाख के जेवरों पर किया हाथ साफ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला शाहीन परवीन ने बताया कि जब उनके घर वाले सुबह 4:30 बजे उठे तो पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है जिसके बाद उन्होंने अलमीरा देखा तो जेवर गायब थे। घरवालों का अनुमान है की चोर लग्गी के द्वारा चाबी से दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने मामले के संबंध में कपाली थाना में आवेदन दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।