जमशेदपुर: झारखंड में पिछले हफ्ते हुई हिंसा से सबक लेते हुए, जमशेदपुर में भी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दंगा रोधी उपकरणों और वाटर कैनन से लैस करीब पुलिस बलों को संवेदनशील स्थानों और धार्मिक स्थलों पर तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकें। सुरक्षा के लिहाज से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर, मस्जिद समेत कई जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। अब रैफ के जवानों को भी मोर्चा संभालने के लिए उतार दिया गया है।