जमशेदपुर: कोल्हान के प्रसिद्ध मंदिरो में एक हरिणा मुकतेश्वर धाम में लगा विशाल हरिणा मेला,भक्तो का उमड़ा जन सैलाब।
बताया जा रहा है कि हरिणा मुक्तेश्वर धाम में भगवान भोले शंकर के शिवलिंग को पूजा अर्चना करने के लिए बिहार,उड़ीसा, झारखंड आदि तमाम राज्यों से काफ़ी सांख्य में श्रद्धालु यहाँ आते हैं औऱ पूजा अर्चना औऱ मन्नतें मांगते हैं,जो भी सच्चे मन से भगवान भोले शंकर से मन्नतें मांगते हैं,उनका हर मनोकामनायें पूर्ण होती हैं।
हरिणा मेला पहुंचे भक्तों ने कहा कि यहाँ जो भी भक्त पूजा अर्चना करने आते हैं उनका हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है यहाँ पर हर राज्य से भक्त पहुँचते हैं।
*रिपोर्ट… बिनोद केशरी जमशेदपुर 9431906113*