हालांकि इस मामले में आज महिला परिवार सहित एसपी दरबार पहुंचे एसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।आपको बता दें कि परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी तालाब के समीप रहनेवाली एक महिला जयसुन बीवी ने अपनी मां, बहन जुमनत बहनोई शकील और शहजादा नामक युवक पर पुलिस के साथ मिलीभगत कर पिटवाने, घर का सारा सामान फेंकने और पैसे लूटने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसका अपनी मां के साथ घरेलू विवाद चल रहा है. इसलिए उसके पति ने अपने बच्चों को नानी से दूर रहने की बात कही जिसपर उसकी मां के इशारे पर बहन- बहनोई और शहजादा ने पुलिस की मौजूदगी में पति एसके रहमान और उसकी बुरी तरह से पिटाई की. महिला ने बताया कि शहजादा खुद को मीडियाकर्मी बताकर पुलिस के साथ पहुंचा था. पुलिस के साथ महिला पुलिस नहीं आयी और जबरन उसे अपने साथ आधी रात को थाने ले गयी. महिला ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.