जमशेदपुर के खासमहल स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में मातृ दिवस का किया गया आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर के खासमहल स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधन की ट्रस्टी लूसी सिंह, निदेशक सुशील सिंह तथा सचिव सौरभ गिरी के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में बच्चों की माता उपस्थित रहीं। माताओं को किया गया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की माताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के नन्हे छात्रों ने अपनी माँ के सम्मान में कविता पाठ और समूह-गीत की आकर्षक प्रस्तुति के जरिये समारोह में चार चांद लगा दिए।
इसके बाद कुछ छात्रों ने माँ की अहमियत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जिसने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया। विद्यालय ट्रस्टी लूसी सिंह ने मातृदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माँ वह जमीन है जो बीज को पौधा बनाती है, उसे फूलदार छायादार पेड़ बनाती है, बच्चे को संस्कारों से पुष्पित करती हैं। माँ के निस्वार्थ प्रेम का कोई “मोल नहीं होता। इस कार्यक्रम में कोऑडिनेटर स्वाति झा, एक्स कोआर्डिनेटर वी. निर्मला ने मातृ दिवस की बधाई एवं धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल एडमिन के. सी. भारती, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी, वाइस कोऑडिनेटर शगुफ्ता गजल, एग्जामिनर हेड़ सतप्रित कौर एंव सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *