आज झारखंड राज्य के बोकारो जिले के दुग्गा प्रखंड में स्थित डीएवी स्कूल के दसवीं के अमृतधारी सिख युवक करंदी सिंह को शिशु मंदिर स्कूल के

Spread the love

प्रिंसिपल द्वारा मजबूर कर छोटी कृपाण उतरवाकर परीक्षा में शामिल होने देने की घटना झारखंड के सिखों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है इस घटना को लेकर आज झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड की विभिन्न गुरुद्वारा कमिटी ओं के प्रतिनिधि बोकारो के जिला उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के साथ मिले एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर दोषी स्कूल प्रबंधन के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई इस मौके पर बोकारो के पुलिस अधीक्षक विशेष रुप से श्री चंदन झा भी उपस्थित थे साथ में 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित बच्चा किरणदीप सिंह एवं उसके पिता तरसेम सिंह भी उपस्थित थे इसी दौरान झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दूरभाष से उपायुक्त उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह से बात की एवं उपायुक्त से दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा और सिख समुदाय को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी बोकारो जिले मैं चर्चा का विषय यह भी रहा कि आज सरकारी छुट्टी होने के बावजूद सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए विशेष रुप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी अपने कार्यालय में बैठे और उनसे मिले इस मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा को बुके देकर की इस घटनाक्रम में मात्र आधे घंटे के अंदर की गई कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बेरमो के अध्यक्ष गुरनाम सिंह झारखंड के वरीय उपाध्यक्ष एवं गोमो के प्रधान देवेंद्र सिंह काले चंद्रपुरा के प्रधान शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरमीत सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता सतवीर सिंह सोमू इंदर सिंह इंदर लाल सिंह शरण सिंह राणा सरदूल सिंह बलविंदर सिंह अमरजीत सिंह महेश सिंह रघुबीर सिंह सुरेंद्र पाल सिंह नरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह बलबीर सिंह गोमो सुखविंदर सिंह मिट्ठू तरसेम सिंह किरणदीप सिंह एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से हुई बातचीत को संतोषजनक बताया और कहा कि इस पूरे प्रकरण मैं जल्द से जल्द दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *