जमशेदपुर…
जमशेदपुर के फुटबॉल खिलाडी जगजीवन सिंह सरदार भी जिला परिषद सदस्य प्रत्यासी के रूप में भाग संख्या 10 से चुनाव मैदान में खड़े हैं…वहीं कई क्षेत्रों में आज जनसम्पर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट मांगा।
जिला परिषद प्रत्यासी जगजीवन सिंह सरदार ने कहा कि इस क्षेत्र में अब तक विकास नहीं हुआ,सड़क की हालत काफी खराब और जर्जर हैं,पानी की समस्या से जनता जूझ रही हैं, कई क्षेत्रों में विकास नही हुआ ,जन प्रतिनिधि जितने के बाद कभी आते नही हैं, केवल यहां की जनता को ठगा गया,जनता मुझे एक मौका जरूर दें।
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113