जमशेदपुर में भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
वार्ता में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी समेत कई और पदाधिकारी मौजूद रहे , राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल तीन दिनों के झारखंड प्रवास में पहुँचे है जिसका आखरी पड़ाव जमशेदपुर है , इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के प्रति सजक नही है और केंद्र सरकार के योजनाओं को राज्य में लागू नही कर रही है जबकि भाजपा शाषित प्रदेशों में तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है , मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के लोगों के जाती प्रमाण पत्र राज्य में नही बन रहा है , राज्य में अपराध चरम सीमा पर है और महिलाएं राज्य में असुरक्षित है , कमजोर लोगों के जमीनों को हड़पा जा रहा है , राज्य ने शिक्षा , स्वास्थ , बिजली जैसी तमाम मूलभूत सुविधा लोगों को नही मिल रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य को गर्त ने लेकर जाने को आमादा है जो भाजपा बर्दाश्त नही करेगी और इसके ख़िलाफ़ लगातार आंदोलन करेगी ।