त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने आज जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ काशी साहू स्थित स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

—- सामान्य प्रेक्षक सरायकेला अनुमंडल संजय कुमार ने स्ट्रांग रूम समेत, डिस्पैच सेंटर इत्यादि का किया अवलोकन

(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत से उपायुक्त सरायकेला खरसावां अरवा राजकमल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल संचालन को लेकर सरायकेला खरसावां जिले में पहले चरण 14 मई एवं तीसरे चरण 24 मई को होने वाले मतदान की तैयारीयों को लेकर काशी साहू कॉलेज सरायकेला स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर, समेत अन्य तैयारीयों का निरिक्षण किया, इस दौरान उपायुक्त के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु नामित किए गए समान्य प्रेक्षक संजय कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई तथा सभी कोसगो के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। निरिक्षण के क्रम मे उपायुक्त ने जिले मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे प्रथम चरण के मतदान के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर, मतगणना कक्ष, समग्रीयो को पैक्टिंग इत्यादि के बारे मे बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर मे प्रखंड वार अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्ट्रांग रूम ने प्रखंड वार अलग-अलग कमरों के नाम एवं कमरों तक जाने हेतु संकेत चिन्ह, तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण (14 माई 2022) एवं तृतीय चरण (24 मई 2022) के चुनाव को लेकर आज काशी साहू सरायकेला स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया गया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पहले चरण के लिए 13 मई एवं तीसरे चरण के लिए 23 मई को कशी साहू कोलेज सरायकेला से ही मतदान कर्मियों को डिस्पैच किया जायेगा। इस हेतु सभी तैयारियां सही तरिके से किया जा रहा है ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बदलते मौषम, बढ़ते गर्मी को को ध्यान मे रखकर मतदान कर्मियों के लिए डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था टेंट के बजाए कमरों मे की गई है, वही इस बार मतदान कर्मियों को समग्री के साथ मेडिसिनकिट उपलब्ध कराई जा रही है जिसमे पेरासिटामोल, ORS के साथ अन्य दवाइयां उपलब्ध रहेगी , वही मतदान केन्द्रो पर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक सुविधाई उपलब्ध कराई जा रही है। उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मतदान कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद कहा, उन्होंने कहा सभी मतदान कर्मी काफ़ी लगन के साथ अपने अपने कार्यों का निर्वाहन कर रहे है, उन्होंने कहा हमारे मतदान कर्मी ने भी काफ़ी उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला में हिस्सा लिया है उम्मीद है की काफ़ी शांतिपूर्ण वातावरण मे कदाचार मुक्त चुनाव सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *