सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर किता में एक बाइक सवार को बचाने के कर्म में सुधा डेयरी का मिल्क वैन अनियंत्रित होकर पलटा खेत में, 2 घंटे तक गाड़ी में ही फसा रहा वाहन चालक

Spread the love

—– जांबाज सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार की तत्परता से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से निकाला गया बाहर, भेजा गया अस्पताल

—- जांबाज सब-इस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार के प्रयासों की सभी ग्रामीणों ने की काफी सराहना, कहा हर थाने में इसी तरह के जांबाज अफसरों की है आवश्यकता

(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर किता के समीप शनिवार सुबह एक सुधा डेहरी का 407 वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गया. घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायकेला थाने के जांबाज सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार की तत्परता से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास सुधा डेयरी का दूध लेकर 407 वाहन संख्या JH-05AV-9147 सरायकेला खरसावां होते हुए चक्रधरपुर जा रहा था. कि इसी क्रम में किता के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक गौतम राय का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर जाकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई जिसमें चालक गौतम राय गाड़ी के अंदर ही फंस गए। हालांकि खलासी भगवान सिंह बाल-बाल बच गए मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को सुरक्षित करते हुए जेसीबी के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. जहां करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका और चालक और खलासी दोनों को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवा दिया गया जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं गौतम राय ही गाड़ी के मालिक बताए जा रहे हैं फिलहाल वे सुरक्षित हैं उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है वही सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार के प्रयासों का सभी ग्रामीण काफी सराहना करते हुए नजर आए. वहीं मौके पर कई पुलिस जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *