सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली मैं चोरों का आतंक लगातार जारी है अब चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है ज्ञात हो के कपाली ओपी अंतर्गत केन्दडीह हरि मंदिर से बीती रात राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी होने से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.बताया जाता है कि मूर्ति पीतल की बनी थी.
जिसे बीती रात चोरों ने उड़ा लिया है. मंदिर के ग्रिल मे लगे जाली को काटकर उसमें रखी राधा कृष्ण की मूर्ति की चोरी हुई है. इसकी जानकारी बस्तीवासियों ने पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मूर्ति चोरी होने के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.