जिसमें जिला परिषद चेयरमैन श्रीमती शकुंतला महाली एवं भाजपा नेता गणेश महाली एवं जिला परिषद सुधीर महतो उपस्थित हुए एवं कांड्राके समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद थे मुक्तिधाम में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला महाली के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम श्रीमती शकुंतला महाली के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया या योजना जिला परिषद माननीय सुधीर महतो के फंड के द्वारा किया गया इसमें श्रीमती शकुंतला ने स्वीकृति दी इस मुक्तिधाम से कांड्रा की जनता को लाभ मिलेगी आज बरसों की मांग को कांड्रा जनता कि आज पूरी होने जा रही है यहां के मुक्तिधाम में लकड़ी एवं इलेक्ट्रिक हीटर से सब को जलाया जाएगा श्रीमती शकुंतला देवी ने जितना सहयोग आगे भी सहयोग करेंगे इस मुक्तिधाम में कार्यक्रम में कांड्रा के गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी डॉ योगेंद्र प्रसाद की अहम भूमिका रही इसमें के कांड्रा के उप मुखिया श्री सुबोध सिंह उपस्थित थे
