जमशेदपुर में गर्मी बढ़ते ही डाभ की बिक्री काफी बढ़ गई हैं लोग गर्मी से राहत पाने के लिए डाभ का पानी रहें हैं। पिछले 7 दिनों से लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गर्मी बढ़ गई है जिससे लोगों को जीना मुश्किल हो गया है,लोग गर्मी से निजात पाने के लिए डाभ का सहारा ले रहे हैं, ताकि कड़ी धूप और लू से से बचा जा सके ।
डाभ बेच रहे हैं बबलू साहू ने कहा कि गर्मी अचानक बढ़ गई है जिस कारण से डाभ की बिक्री काफी हो रही है, डाभ पीने से काफी फायदा होती है।
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113