जमशेदपुर में एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित गुरमा गांव के पास आर्मी के वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में स्थानीय निवासी 40 वर्षीय संजय महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोकुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद घायल गोकुल को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मृतक संजय और गोकुल मजदूरी करते है और किसी काम से मानगो आए थे. वापस जाने के क्रम में आर्मी के वाहन की चपेट में आ गए. जानकारी देते हुए संजय के चाचा संतोष महतो ने बताया कि घटना के बाद किसी तरह दोनो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां संजय को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आर्मी का एक अधिकारी भी अस्पताल आए थे और इलाज के खर्च का आश्वासन देकर चले गए पर उनके द्वारा अभी तक कुछ नहीं किया गया है.