जमशेदपुर में होली का खुमार आम लोगों से ज्यादा नेताओं पर चढ़ा है. झारखंड की राजनीति के दो धुरी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ जमकर होली मना रहे हैं, और रंग- अबीर लगा अपने समर्थकों एवं क्षेत्र के लोगों को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. विधायक सरयू राय ने बारीडह कार्यालय में जहां जमकर अबीर- गुलाल उड़ाए, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने आवास पर समर्थकों के साथ गर्मजोशी से मिले और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. एक तरफ जहां जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लोगों से गिले- शिकवे भूलकर रंगों के पर्व होली मनाने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने समस्त झारखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए चार राज्यों में भाजपा के हुए प्रचंड जीत को देश की राजनीति के साथ झारखंड की राजनीति में भी बदलाव के संकेत देने की बात कही है. उन्होंने बताया होली के बाद इसका असर देखने को मिलेगा उन्होंने कहा जनता ने अगर मौका दिया तो एक बार फिर से राज्य की जनता की सेवा करने को तैयार हूं.
See more about this subject in http://जमश-दप-र-म-ह-ल-क-ख-म-र-आम-ल-ग-स-ज-य-द-न-त-ओ-पर-चढ-रह-अपन-क-ष-त-र-म-समर-थक-क-स-थ-जमकर-ह-ल-मन-ए-प-र-व-म-ख-यम-त-र-रघ-वर-द-स-CHAMAKTA-BHARAT.net.skidson.online/