होली के रंग में पूरा देश रंग चुका है। चारों तरफ होली की खुमारी सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग होली के गीत में मशगूल है। वही झारखंड सरकार के पूर्व खाद आपूर्ति मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने बारीडीह स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया ।जहां कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता पहुच अपने विधायक के साथ होली खेल एक दूसरे को होली की शुभकामना दी ।वही होली गीत पर विधायक सरयू राय झूमते नजर आए ।लोगों की शुभकामना देते हुए कहा कि होली एक ऐसा पर्व है लो पुरानी दुश्मनी को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिल नई शुरुआत करते हैं ।वही द कश्मीर फाइल पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 30 वर्षो तक सच्ची घटना को दबाए रखा गया जो फिल्म बनी है उसके डायरेक्टर धन्यवाद और साधुवाद के पात्र हैं ।जिन्होंने सच्ची घटना का उजागर किया। वैसे उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कहा कि कुछ लोग इसका राजनीतिक फायदा लेना चाह रहे हैं। लेकिन जरूरत है उस बात को समझने की कि जब कश्मीरी पंडित और हिंदुओं पर कैसे अत्याचार हुआ। वैसे होली की शुभकामना देते हुए विधायक सरयू राय ने लोगों से अपील की कि भाईचारा सौहार्द और एकता बनाए रखें।